भड़काऊ भाषण, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे केस में फंसे जाकिर नाइक को ओमान से पकड़कर लाया जाएगा भारत

कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को ओमान से भारत निर्वासित किया जा सकता है. नाइक 23 मार्च से ओमान यात्रा पर जाने वाले हैं, उसी दौरान उन्हें हिरासत में लेने के लिए भारतीय खुफिया एजेंसियां पहले से ही ओमान के अधिकारियों के संपर्क में हैं.

नाइक को ओमान में दो तकरीर देने के लिए आमंत्रित किया गया है. उनकी पहली तकरीर ‘कुरान एक वैश्विक जरूरत’ का आयोजन ओमान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय द्वारा किया गया है, जो रमजान के पहले दिन यानी 23 मार्च को होनी है.

ओमान स्थित भारतीय दूतावास वहां स्थानीय कानूनों के तहत उन्हें हिरासत में लेने और फिर भारत निर्वासित करने के लिए एजेंसियों के संपर्क में है. भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि कि इस बात की प्रबल संभावना हैं कि स्थानीय अधिकारी उनके अनुरोध पर अमल करते हुए उन्हें हिरासत में ले लें

विदेश मंत्रालय द्वारा इस मामले को ओमानी राजदूत के समक्ष भी उठाया गया था. इसी तरह, ओमान में भारतीय राजदूत ने भी ओमानी विदेश मंत्रालय के सामने यह मुद्दा उठाया है.

Related Articles

Back to top button