राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप , जानकर चौक जाएगे आप

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश सिंह टिकैत ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अन्नदाताओं के हितों की रक्षा के लिए एक बार फिर देश भर में जाने का ऐलान किया है।

टिकैत ने कहा कि आर्थिक मंदी और लॉकडाउन के बीच भी किसानों-मजदूरों की मेहनत से कृषि उपज बढ़ी। सरकार को देश के किसानों का विश्वास नहीं तोड़ना चाहिए।

सोमवार को ‘कू’ पर टिकैत ने लिखा- ‘भारत सरकार ने 9 दिसंबर के पत्र में जो वादे किए गए थे वो पूरे नहीं किए , हम अन्नदाता के हितों की रक्षा हेतु देशभर में जाएंगे । किसानों और मजदूरों के अथक प्रयास से ही आर्थिक मंदी -लॉकडाउन के बावजूद देश में कृषि उपज लगातार बढ़ी। सरकार देश के अन्नदाता का विश्वास को न तोड़े।’

भारत सरकार ने 9 दिसंबर के पत्र में जो वादे किए गए थे वो पूरे नहीं किए , हम अन्नदाता के हितों की रक्षा हेतु देशभर में जाएंगे । किसानों और मजदूरों के अथक प्रयास से ही आर्थिक मंदी -लॉकडाउन के बावजूद देश में कृषि उपज लगातार बढ़ी। सरकार देश के अन्नदाता का विश्वास को न तोड़े ।

Related Articles

Back to top button