दिल्ली में ऑटो-टैक्सी की हड़ताल, वजह जानकर चौक जाएगे आप
ईधन के बढ़ते दामों के विरोध में राजधानी में ऑॅटो-टैक्सी, ओला-उबर चालकों के साथ आरटीवी संचालक सोमवार और मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे। इससे दिल्ली वालों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। सरकार की ओर से किराया बढ़ाने के लिए कमेटी के गठन की घोषणा के बाद भी ऑटो-टैक्सी चालक यूनियनों ने हड़ताल वापस नहीं ली है।
दिल्ली ऑटो-टैक्सी यूनियन के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा, हमारी सरकार से मांग है कि हमें भी बसों की सस्ती दरों पर सीएनजी मिले। यानी 35 रुपये तक की सब्सिडी दी जाए। वहीं, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि ऑटो-टैक्सी चालकों की मांगों पर विचार करने के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।
कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे। तब तक चालकों को हड़ताल से बचना चाहिए। 95 हजार ऑटो, 2.50 लाख से अधिक ओला-उबर की टैक्सी, 700 से ज्यादा आरटीवी, हजारों टैक्सी हड़ताल में शामिल हैं। अब लोगों के पास यात्रा के लिए विकल्प के रूप में दिल्ली मेट्रो, डीटीसी व क्लस्टर की बसें उपलब्ध होंगी।