भारत मे धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार , नए केस जानकर चौक जाएंगे आप
भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 10,423 नए मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही 15,021 मरीज स्वस्थ होकर या तो अपने घर जा चुके हैं, या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 24 घंटे में 443 मरीजों की जान चली गई है। आपको बता दें कि इससे पहले रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या अप्रैल में दस हजार के करीब थी।
केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले 3,42,96,237 हो चुके हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस 1,53,776 हैं, जो कि 250 दिनों की तुलना में सबसे कम है। रिकवरी की बात करें तो 3,36,83,581 लोगों ने इस महामारी को मात दे दी है। इस संक्रमण ने अभी तक 4,58,880 मरीजों की जान ले ली है।