दिसंबर महीने की पहली तारीख को सोना हुआ सस्ता , नई कीमत जानकर चौक जाएंगे आप

आज दिसंबर महीने की पहली तारीख को सोना जहां सस्ता हुआ है वहीं, चांदी के भाव गिरे हैं। सर्राफा बाजारों में अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 8405 रुपये सस्ता है।

वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 13790 रुपये सस्ती है। आज 24 कैरेट सोना महज 252 रुपये गिरकर 47849 रुपये पर खुला।

जहां तक 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज यह 43830 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला, वहीं 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 35887 रुपये पर है। जबकि, 14 कैरेट सोने का भाव 27992 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

इस पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। वहीं, अगर चांदी की बात करें तो इसका हाजिर भाव 163 रुपये प्रति किलो चढ़कर 62218 रुपये पर पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button