पुलिस भर्ती : इन 1329 पदों के लिए परीक्षा की आई डेट, देख आप भी…

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस उप निरीक्षक गोपनीय, सहायक पुलिस उप निरीक्षक लिपिक एवं सहायक पुलिस उप निरीक्षक लेखा के 1329 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।

यह परीक्षा चार व पांच दिसंबर को होगी। भर्ती बोर्ड के अपर सचिव भर्ती ने बताया कि परीक्षा दो चरणों में प्रदेश के 13 जिलों में दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

यदि किसी तकनीकी समस्या के कारण किसी परीक्षा तिथि या पाली में किसी केंद्र विशेष पर परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी तो ऐसे केंद्र की परीक्षा छह दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 22 जुलाई 2021 तक आनलाइन आवेदन लिए गए थे।

Related Articles

Back to top button