भारत मे इस दिन लॉंच होगा Xiaomi 11T Pro , जाने कीमत और फीचर
शाओमी का हाइपरफोन यानी Xiaomi 11T Pro भारत में 19 जनवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले ही फोन के स्पेक्स, कीमत और वेरिएंट समेत लगभग सारी डिटेल ऑनलाइन सामने आ गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी हाइपरफोन तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। खास बात यह है कि Xiaomi 11T Pro एक प्रसिद्ध ऑडियो इक्विपमेंट निर्माता द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर से लैस होगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगा, जैसा कि इसके माइक्रोसाइट पर शेयर किया गया है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत-स्पेक्स के बारे में सबकुछ…
MySmartPrice की रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया है कि Xiaomi 11T Pro को तीन रैम + स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे- 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि शाओमी स्मार्टफोन में हरमन कार्डन द्वारा ट्यून किया गया स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिल सकता है।
ये स्पेक्स Xiaomi 11T Pro के यूरोपीय वेरिएंट के अनुरूप हैं, जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। Xiaomi 11T Pro की कीमत भी 40,000 और 50,000 रुपये के बीच होने की बात कही गई है।
अमेजन पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के अनुसार, Xiaomi 11T Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 10-बिट AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। हुड के तहत, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट मिलेगा। माइक्रोसाइट ने यह भी उल्लेख किया है कि अपकमिंग फोन को 120W शाओमी हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा जो 17 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है।