रूस की चौतरफा घेरेबंदी में जुटा विश्व समुदाय, अमेरिका ने अपने परमाणु फोर्स को किया अलर्ट
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद विश्व समुदाय रूस की चौतरफा घेरेबंदी में जुटा है. रूस की ओर से परमाणु डेटरेंट फोर्स को हाईअलर्ट पर डाले जाने के बाद अमेरिका ने भी अपनी परमाणु फोर्स को अलर्ट कर दिया है.
टर्की ने कुछ दिन पहले भी एक रूसी युद्धपोत को काला सागर में प्रवेश से रोक दिया था. टर्की के राष्ट्रपति की ओर से इस ऐलान के पहले ही रूस के कई युद्धपोत जलडमरूमध्य के रास्ते काला सागर में जा चुके हैं. ऐसे में ये साफ नहीं है कि टर्की के इस कदम का युद्ध पर कितना असर पड़ेगा. टर्की ने यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई की आलोचना की है.
कनाडा की सरकार ने भी रूस पर बड़ी चोट की है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने रूस से तेल के आयात पर बैन लगा दिया है. कनाडा ने साथ ही यूक्रेन की सैन्य मदद का भी ऐलान किया है. दूसरी तरफ, अमेरिकी अधिकारियों ने रूसी राष्ट्रपति की ओर से अपनी परमाणु फोर्स को तैनात करने के आदेश को खतरनाक बताया है. हालांकि, अधिकारियों ने साथ ही ये भी कहा है कि इससे देश को रणनीतिक खतरे में बदलाव के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं.
एक तरफ विश्व के कई देश रूस को रणनीतिक रूप से घेरने में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन को कई देश हथियार मुहैया कराने का भी ऐलान कर रहे हैं. अब फिनलैंड ने यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई करने का ऐलान किया है.
फिनलैंड के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति के निर्णय को ऐतिहासिक निर्णय बताया है. फिनिश संसद में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि नाटो की सदस्यता से संबंधित आवेदन से जुड़े मामले को कैसे हैंडल किया जाए. फ्रांस की ओर से कहा गया है कि यूरोपियन यूनियन के सदस्य रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं. फ्रांस की ओर से ये बयान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की ओर से यूरोपीय यूनियन की सदस्यता के लिए आवेदन पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद आया है.