चलती ट्रेन से कूद गई महिला, जानिए फिर हुआ कुछ ऐसा…
रेलवे प्लेटफॉर्म पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों में सतर्कता का स्तर बढ़ जाने से इन दुर्घटनाओं को भीषण रूप से लेने से पहले रोका जाने लगा है।
एक ऐसा ही मामला सामने आया है पश्चिम बंगाल के पुरुलिया रेलवे स्टेशन पर। इस घटना का वीडियो दक्षिणी-पूर्वी रेलवे के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है।
वीडियो में दिख रहा है कि स्टेशन पर खड़ी ट्रेन प्लेटफॉर्म छोड़ना शुरू कर रही है। तभी दो महिला यात्री ट्रेन से उतरना शुरू कर देती हैं। इनमें से एक महिला ट्रेन से दूर प्लेटफॉर्म पर गिर जाती है।
वहीं दूसरी महिला खतरनाक इलाके में गिर जाती है। तभी एक पुलिसवाला तेजी से दौड़ता हुआ आता है और महिला को बचाता है। यह वीडियो 30 नवंबर को शेयर किया गया था। वीडियो पोस्ट होने के बाद से इसे 2200 लोग देख चुके हैं। तमाम टि्वटर यूजर्स ने पुलिस जवान के जज्बे की तारीफ की है।