हिजाब न पहनने पर सुरक्षाबलों ने पीटा, गुस्से में महिला ने सभी के सामने ही उतार दिए कपड़े, वीडियो वायरल

ईरान अपने कड़े हिजाब प्रतिबंधों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, लेकिन अब वहां कुछ ऐसा हुआ है, जो पूरी दुनिया में सुर्खियां बन गया है। दरअसल ईरान में सुरक्षाबलों ने एक महिला को हिजाब न पहनने के लिए प्रताड़ित किया, जिससे नाराज होकर महिला सार्वजनिक तौर पर निर्वस्त्र हो गई। इसकी वीडियो भी सामने आई हैं और सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया के लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

विश्वविद्यालय प्रबंधन का दावा- महिला मानसिक रूप से बीमार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना ईरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि महिला निर्वस्त्र विश्वविद्यालय कैंपस में बैठी हुई है और एक सुरक्षाकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि महिला को हिजाब ने पहनने के चलते प्रताड़िता किया गया था, जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। हालांकि घटना के बाद विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में दावा किया कि महिला गहरे मानसिक तनाव में है और उसे मानसिक समस्या भी है। हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि महिला ने जानबूझकर ऐसा किया है।

ईरान में हिजाब को लेकर कड़े प्रतिबंध
गौरतलब है कि ईरान में महिलाओं के हिजाब पहनने के कड़े नियम हैं और अक्सर ईरान से हिजाब के विरोध की खबरें सामने आती रहती हैं। कुछ साल पहले ईरान में हिजाब न पहनने के विरोध में ही महसा अमीनी नामक युवती की सुरक्षाकर्मियों की पिटाई से मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे ईरान में सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिनमें सैंकड़ों लोग मारे गए थे और महसा अमीनी हिजाब के विरोध का स्वर बनकर उभरी थी। उस समय भी कई महिलाओं ने हिजाब उतारकर अपना विरोध दर्ज कराया था।

अब ताजा घटना को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी कुछ कहा जा रहा है। पश्चिमी देशों के कई यूजर्स ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए ईरान की सरकार की तीखी आलोचना की है।

Related Articles

Back to top button