आइस थेरेपी की मदद से आप भी टैन‍िंग की समस्या को कर सकते हैं कम

र्मियों का मौसम यानी चे‍हरे की 100 नई टेंशन। एक्‍नें, टैन‍िंग, ऑयली स्किन और भी कई दिक्‍कतें। आइस क्‍यूब से न सिर्फ आप खोई रंगत पा सकते हैं बल्कि मुंहासे टैनिंग की समस्या से भी राहत पा सकते हैं। ऐसे में जानते हैं बर्फ लगाने से कौन-कौन से फायदे होते हैं और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है?

टैन‍िंग को कम करें

चेहरे पर बर्फ लगाने से टैनिंग कम होती है और आपकी स्किन अंदर से कूलिंग होती है और डैमेज स्किन को रिहाइड्रेट करने का काम करता है। इसके अलावा ये धूप के कारण चेहरे पर हुई टैन‍िंग को कम करता है और स्किन के टैक्सचर को सही करता है।

ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ाएं

आइस क्‍यूब्‍स को स्किन पर लगाने से ये स्किन का ब्‍लड सर्कुलेशन सही करता है, कोलेजन बढ़ता जिससे सनटैन में कमी आती है।

ऑयली स्किन से छुटकारा

बर्फ लगाने से त्वचा पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में मदद मिलती है। बढ़े हुए रोम छिद्रों को बर्फ में कसाव का काम करता है जिससे मुंहासे कम होते हैं।

Related Articles

Back to top button