29 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक देहरादून विधानभवन में आयोजित होगा शीतकालीन सत्र
उत्तराखंड का विधानसभा शीतकालीन सत्र 29 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक देहरादून विधानभवन में आयोजित होगा। विधायी विभाग की ओर से शीतकालीन सत्र के संदर्भ में तैयार किये गए प्रस्ताव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंजूरी दे दी है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी काफी समय से सत्र को लेकर तैयारियां कर रही थी। विधायी विभाग के अपर सचिव महेश कौशिवा ने 29 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक शीतकालीन सत्र आयोजन की पुष्टि की है।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण के साथ ही अनुपूरक बजट भी लाएगी। वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया की अनुपूरक प्रस्ताव के संदर्भ में तैयारी शुरू कर दी गई है। सरकार 65 हजार 500 करोड़ का बजट लाई थी।