WI vs IRE: वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में आयरलैंड को हराया, बनाए इतने रन

वेस्टइंडीज ने जमैका के सबीना पार्क में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में आयरलैंड की टीम को 24 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 269 का स्कोर बनाया और फिर उसने 5 गेंद शेष रहते आयरलैंड की टीम को 245 पर ​समेट दिया। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच अब दूसरा वनडे 11 जनवरी को खेला जाएगा।

मेजबान टीम के लिए अपना डेब्यू मैच खेलने वाले शमारा ब्रुक्स (Shamarh Brooks) ने विस्फोटक पारी खेली। ब्रुक्स ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 9 चौके और 3 छक्के जड़े। कैरेबियाई बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 54 तो केवल बाउंड्रीज से 12 गेंदों पर बटोरे, जिसमें 36 रन चौके के जरिए आए और 18 रन छक्के की बदौलत आए।

उन्होंने कप्तान कीरोन पोलार्ड के साथ 5वें विकेट के लिए 136 गेंदों पर 155 रन की शानदार शतकीय साझेदारी की। पोलार्ड ने भी 4 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 66 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली और अपने करियर का 13वां अर्धशतक जमाया। ब्रुक्स को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

वेस्टइंडीज से मिले 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 245 रन ही बना पाई। मेहमान टीम की ओर से कप्तान एंडी बालबिरिन ने 94 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा अलावा हैरी टेक्टर ने 68 गेंदों पर 53 रन बनाए। टीम के 3 बल्लेबाज बिना खाता भी नहीं खोल पाए। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए।

Related Articles

Back to top button