लियोनल मेसी आखिर क्यों छोड़ना चाहते हैं फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन

र्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी इस सीजन के बाद फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को छोड़ने का मन बना रहे हैं। ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी सरकार मेसी को सालाना 3300 करोड़ रुपये की सैलरी देने को तैयार है।
 पीएसजी ने मेसी के सामने नए कॉन्टैक्ट रखे हैं, लेकिन अर्जेंटीना के कप्तान ने उस पर साइन नहीं किया है। इसी बीच मेसी के पुराने क्लब बार्सिलोना ने उन्हें फिर से वापस बुलाने में दिलचस्पी दिखाई है।

मेसी के चिर-प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल के क्लब क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब में खेलते हैं। उन्होंने पिछले साल के अंत में अल नस्र के साथ 200 मिलियन यूरो (211 मिलियन डॉलर) यानी 1751 करोड़ रुपये में करार किया था।

मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और युवेंटस में शानदार प्रदर्शन के बाद वह अब सऊदी अरब में लगातार गोल कर रहे हैं। मेसी सऊदी फुटबॉल क्लब के साथ करार करते हैं तो उनकी सैलरी रोनाल्डो से बहुत ज्यादा हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button