फीफा वर्ल्ड कप 2022: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और किलियन एम्बाप्पे की अग्निपरीक्षा में आखिर किसकी होगी जीत

कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज (10 दिसंबर) क्रिस्टियानो रोनाल्डो और किलियन एम्बाप्पे की अग्निपरीक्षा होने वाली है. दोनों ही स्टार प्लेयर्स की टीमों को आज क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है.

आज पहला मैच रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को मोरक्को के खिलाफ खेलना है.  भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच किलियन एम्बाप्पे की टीम फ्रांस और हैरी केन की इंग्लैंड टीम के बीच होगा.

पुर्तगाल टीम के कोच सांतोस ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड के खिलाफ रोनाल्डो को स्टार्टिंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. इससे फैन्स काफी नाराज हुए थे. हालांकि उसके बावजूद पुर्तगाल ने यह मैच 6-1 के अंतर से जीता था.

मोरक्को टीम भी काफी आत्मविश्वास के साथ इस मैच में उतरेगी. उसने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन जैसी बड़ी टीम को पेनल्टी शूटआउट में हराया था.

Related Articles

Back to top button