कौन हैं कोरी बुकर, जिन्होंने अमेरिकी सीनेट में दिया सबसे लंबा भाषण, 25 घंटे लगातार बोलते रहे

अमेरिका के न्यू जर्सी से डेमोक्रेट पार्टी के सीनेटर कोरी बुकर ने इतिहास रच दिया है। दरअसल उन्होंने सीनेट में सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड बना दिया। कोरी बुकर ने 25 घंटे लंबा भाषण दिया और वे पूरी रात और मंगलवार की देर रात तक लगातार भाषण देते रहे। कोरी बुकर ने अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी नीतियों पर तीखा हमला बोला। बुकर ने सोमवार शाम में बोलना शुरू किया था और वे कुल 25 घंटे पांच मिनट तक बोले।

68 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
कोरी बुकर ने 68 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो पूर्व सीनेटर स्टोर्म थर्मोंड के नाम था। थर्मोंड दक्षिण कैरोलिना से सीनेटर थे और उन्होंने साल 1957 में सिविल राइट कानून के मुद्दे पर 24 घंटे भाषण दिया था। कोरी बुकर ने यह भाषण डेमोक्रेट पार्टी समर्थकों को यह जताने के लिए दिया कि वे लोग ट्रंप प्रशासन के खिलाफ वो सबकुछ कर रहे हैं, जो करना चाहिए और सरकार का विरोध कर रहे हैं। कोरी बुकर ने अपने भाषण में ट्रंप प्रशासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा संबंधी कार्यालयों में कर्मचारियों की छंटनी पर चिंता जाहिर की। साथ ही ट्रंप प्रशासन के फैसलों पर सवाल उठाए। बुकर ने ग्रीनलैंड और कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने की ट्रंप प्रशासन की योजना की भी आलोचना की और कहा कि इससे संवैधानिक संकट खड़ा हो सकता है।

कौन हैं कोरी बुकर
55 वर्षीय कोरी बुकर का जन्म वॉशिंगटन में हुआ और जब वे बच्चे थे, तभी उनका परिवार न्यूजर्सी शिफ्ट हो गया। कोरी बुकर का ताल्लुक अश्वेत समुदाय से है। इसके चलते उन्हें बचपन में भेदभाव भी झेलना पड़ा। कोरी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है और कॉलेज में वे फुटबॉल खिलाड़ी रहे। इसके बाद कोरी ने येल लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई की और गैर लाभकारी संगठन में बतौर अटॉर्नी काम किया, जिसमें वे गरीब परिवारों को कानूनी सहायता देते थे।

Related Articles

Back to top button