PM Awas Yojana में लाभ कौन उठा सकता है? और कैसे चेक करें लिस्ट में नाम देखें यहाँ
केंद्र सरकार देश के गरीब लोगों को पक्के घर मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है. सरकार इस स्कीम के तहत देश के उन नागरिकों पैसा देती है, जिनके पक्के के मकान नहीं हैं.सरकार भगौलिक स्थिति के अनुसार, लोगों को घर बनाने के लिए पैसे मुहैया कराती है. मैदानी और पहाड़ी इलाकों में घर बनाने के लिए मिलने वाली राशि में अंतर होता है.
पीएम अवास योजना के तहक सरकार मैदानी इलाकों में घर बनाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपये देती है. पहाड़ी इलाके में इस स्कीम के तहत घर बनाने के लिए एक लाख 30 हजार रुपये सरकार की तरफ से मिलते हैं. पीएम आवास योजना का लाभ कौन उठा सकता है? इसको लेकर लोगों के मन में कई तरह के सावल उठते हैं.
पीएम आवास परियोजना के अधिकारी राजेश त्रिपाठी कहते हैं कि इस स्कीम के तहत गरीब परिवारों को मकान आवंटित किए जाते हैं. पीएम आवास योजना का लाभ उन नागरिकों को ही मिलता है, जिनके घर पक्के नहीं होते हैं. स्कीम के तहत जब लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की जाती है, तो आवेदकों की पूरी जांच की जाती है.