वर्किंग वुमन हो या हाउसवाइफ, महिलाओं को सुबह से लेकर शाम तक काम करना पड़ता है। दिनभर काम के चक्कर में महिलाएं अपनी सेहत को लेकर लापरवाह हो जाती है।
कुछ महिलाओं तो अपने खान-पान का भी ध्यान नहीं रखती, जिसके कारण उनके शरीर में विटामिन्स की कमी हो जाती है। इससे दूसरी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में आज हम बताएंगे कि महिलाओं के लिए कौन-कौन से विटामिन्स जरूरी है और इनकी
महिलाओं के लिए जरूरी विटामिन्स
1. विटामिन सी
विटामिन सी महिलाओं को हार्ट प्रॉब्लम से दूर रखने का काम करता है। इसकी कमी को पूरा करने के लिए अपनी डाइट में आंवला, संतरा, नींबू, हरी मिर्च, कीवी, अंगूर, तरबूज, स्ट्रॉबेरी, पपीता, आलू और टमाटर को शामिल करें।
2. विटामिन डी
हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ विटामिन डी वजन को भी कंट्रोल में रखता है। रोजाना सुबह धूप में 15 मिनट बैठने से आपके शरीर में विटामिन डी की कमी पूरी हो जाती है।
3. विटामिन बी6
यह विटामिन आपकी नींद और भूख को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह नर्वस सिस्टम को भी सुचारू रूप से काम करने में मददगार होता है। विटामिन बी6 की पूर्ति के लिए शकरकंद और केले जैसी चीजों का सेवन करें।
4. विटामिन बी12
महिलाएं अक्सर थोड़ा-सा काम करके भी थक जाती है, जिसे वह कमजोरी समझ लेती हैं। मगर शरीर में विटामिन बी12 की कमी के कारण भी थकान महसूस होने लगती है। ऐसे में इसकी कमी को पूरा करने के लिए मीट, अंडे, फूट्स और डेयरी उत्पाद का सेवन करें।
5. विटामिन ई
विटामिन ई शरीर की डैमेज कोशिकाओं को फिर से नई बनाने का काम करता है। इतना ही नहीं, विटामिन ई शरीर में कैंसर सेल्स को भी बढ़ने से रोकता है, जिससे आप कैंसर जैसी बीमारी से बचे रहते हैं।