जब देहरादून की सड़कों पर शान से दौड़ा विंटेज कार का रेला, देखने को लगी भीड़, लोगों ने खूब ली सेल्फी
देहरादून: देहरादून में आयोजित विरासत महोत्सव में रविवार को विंटेज कार रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान वर्षों पुरानी कारें और दोपहिया वाहन आकर्षण का केंद्र बने।पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रैली व दुपहिया वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने कार और स्कूटर पर बैठकर फोटो भी खिंचाई।
डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित विंटेज कार रैली में 42 दुपहिया वाहनों और 22 कारों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया।इस दौरान सगीर अहमद की 1942 की कार यूएसजे-1948, विजय अग्रवाल की फोर्ड एवीएच-600 और विशाल अहमद की 1942 मॉडल की कार ने लोगों को खूब आकर्षित किया।
रैली डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम से चलकर जिन जहां-जहां मार्गों से गुजरी, लोग देखते रह गए। राजपुर रोड स्थित पैसिफिक मॉल के पास यह रैली पहुंची और वहां से वापस होते हुए विरासत महोत्सव पहुंची।