WhatsApp अपने यूज़र्स को देगा दमदार फीचर्स, कॉन्टेक्ट्स को सेव करने का झंझट खत्म
META के पॉपुलर ऐप WhatsApp का उपयोग दुनिया भर में एक बड़े यूजर ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। यह ऐप (WhatsApp) चैटिंग से बढ़कर यूजर के लिए कई दूसरी बड़ी सर्विस के साथ जुड़ा हुआ है।
चैटिंग ऐप में कॉन्टेक्ट्स को मैनेज करना बहुत ही ज्यादा कठिन हो जाता है, खास कर नए कॉन्टेक्ट्स को सेव कर चैट करना एक झंझट भरा प्रॉसेस भी कहा जाता है। वहीं अब WHATSAPP ने यूजर की परेशानी को भी हल कर डाला है।
WHATSAPP के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नए फीचर ‘Manage Contacts within WhatsApp’ को भी पेश कर रही है।
इस नए फीचर Manage Contacts within WhatsApp की मदद से यूजर को किसी भी नए कॉन्टेक्ट को सेव करने के लिए फोन के कॉन्टेक्ट ऐप पर आने की आवश्यकता नहीं होगी।