एडिलेड टेस्ट में वेस्टइंडीज पर हार का संकट मंडराया, 497 रन का लक्ष्य क्या करेगी पार
एडिलेड में वेस्ट इंडीज पर हार का संकट पैदा हो गया है. यानी ऑस्ट्रेलिया जीत की ओर है. डे-नाइट टेस्ट को जीतने के लिए मेजबान टीम ने वेस्ट इंडीज को 497 रन का लक्ष्य दिया है.
एडिलेड टेस्ट में अभी दो दिन का खेल शेष है. वेस्ट इंडीज 459 रन पीछे है और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 6 विकेट लेने की दरकार पलड़ा ऑस्ट्रेलिया का भारी है. उसकी जीत लगभग पक्की दिख रही है. अगर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया जीतता है .
एडिलेड टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 511 रन बनाकर घोषित की थी. जवाब में वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में सिर्फ 214 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि इसके बाद भी उन्हें फॉलोऑन नहीं दिया. तरह से वेस्ट इंडीज के सामने 497 रन का लक्ष्य दिया.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले ही उसके 4 विकेट गिर गए. पहला विकेट 15 रन के स्कोर पर गिरा और फिर देखते ही देखते दूसरा और तीसरा विकेट भी 15 रन पर ही गिर पड़ा. जबकि चौथे विकेट में सफलता ऑस्ट्रेलिया को 6 रन के बाद मिली. यानी 21 रन पर ही वेस्ट इंडीज के 4 विकेट गिर गए.