कोलकाता निगम चुनाव में हिंसा, भारी संख्या मे पुलिस तैनात
पश्चिम बंगाल के नगर निकाय चुनावों पर भी हिंसा की छाया नजर आ रही है। आज कोलकाता म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन लिए वोटिंग के दौरान छिटपुट हिंसा के साथ बमबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं।
पुलिस के मुताबिक कोलकाता के उत्तरी-पूर्वी इलाके में बम फेंका गया है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने एक अन्य जगह पर बम फेंके जाने की बात कही है, हालांकि पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहाकि शांतिपूर्ण मतदान अति आवश्यक है। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मतदाता के मन में किसी तरह का भय नहीं होना चाहिए।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहाकि राज्य चुनाव आयुक्त सौरभ दास को उन्होंने दो बार बुलाया। मैंने उन्हें यह बात भी समझाई थी कि मतदान भयमुक्त हो। शांतिपूर्ण तरीके से हो और प्रशासनिक दखलअंदाजी इसमें न हो। पुलिस के मुताबिक यह घटना केएमसी के टकी ब्वॉयज स्कूल में वार्ड नंबर 36 में हुई है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस ने मामले में एक-दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं।
प्रियब्रत रॉय के मुताबिक हालांकि इसकी वजह से चुनाव प्रक्रिया पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहाकि हमने मतदाताओं से अपील की है कि वो बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना के दौरान वहां से गुजर रहा एक अन्य बुजुर्ग भी घायल हुआ है। हालांकि 11.30 बजे तक पुलिस इस बात को पुष्ट नहीं कर पाई थी।
वहीं सुबह 11 बजे तक सभी 144 केएमसी वार्ड में मतदान का रुझान करीब 18 फीसदी दर्ज किया गया। माना जा रहा है कि तापमान में आई गिरावट के चलते सुबह के समय लोगों ने घरों से निकलने से परहेज किया। वहीं उत्तरी कोलकाता में खन्ना सिनेमा के नजदीक भी दो बम फेंके जाने की खबर आई थी। हालांकि इसमें किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। चुनाव के चलते कोलकाता और एंट्री प्वॉइंट्स पर कड़ी सुरक्षा है।