विकी कौशल और कटरीना कैफ नए घर मे शिफ्ट , वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और कटरीना कैफ जल्द ही अपने नए आशियाने में शिफ्ट हो सकते हैं। एक्टर गृह प्रवेश की पूजा के लिए कटरीना कैफ के साथ जुहू स्थित नए घर पहुंच गए हैं।

पापाराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियोज में आप पंडित जी को घर के भीतर जाते हुए देख सकते हैं। इतना ही नहीं विकी कौशल के माता-पिता भी हाल ही में एक आलीशान गाड़ी से जुहू स्थित घर पर पहुंच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक विकी और कटरीना भी अभी इसी घर में मौजूद हैं और पूजा शुरू हो गई है।

विकी और कटरीना की गाड़ी इस घर के बाहर दिखाई पड़ी है। हालांकि अभी तक वह पापाराजी के कैमरे में कैद नहीं हो सके हैं। बता दें कि लंबे वक्त तक अपने आशियाने की तलाश करने के बाद विकी और कटरीना ने मुंबई के जुहू में स्थित इस आलीशान घर को फाइनल किया है। इस घर को रेंट पर लेने के लिए विकी-कटरीना ने मोटी रकम दी है।
 रिपोर्ट के मुताबिक विक्की ने जुहू के राजमहल में इस आलीशान बिल्डिंग में 5 साल के लिए एक अपार्टमेंट किराए पर लिया है। उन्होंने जुलाई 2021 में 8वीं मंजिल का अपार्टमेंट किराए पर लिया था। विक्की कौशल द्वारा इस घर के लिए पे की गई सिक्योरिटी मनी 1.75 करोड़ रुपये के करीब है और शुरुआती 36 महीनों का किराया 8 लाख रुपये प्रति माह है।

Related Articles

Back to top button