वाराणसी के दालमंडी की चौड़ी होगी सड़क, नगर निगम कर रहा सर्वेक्षण

वाराणसी : शहर में बढ़ते जाम को देखते हुए दालमंडी की सड़क को चौड़ा करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिदायत के बाद नगर निगम की टीम सक्रिय हो गई है। टीम दालमंडी का सर्वेक्षण कर रही है। इसकी पूरी रिपोर्ट बनाई जाएगी। इसके बाद अभिलेखों में सड़क की चौड़ाई के अनुसार इसे चौड़ा किया जाएगा।

दरअसल इस सड़क को चौड़ा करने से चौक, ठठेरी बाजार, राजादरवाजा, मैदागिन और विश्वनाथ मंदिर जाने वालों की सहूलियत बढ़ जाएगी। वर्तमान में भी सड़क की चौड़ाई 12 से 15 फीट के आसपास है। यह मार्ग अतिक्रमण की चपेट में है। जिसके कारण यह पूरा इलाका जाम की चपेट में रहता है। इसके चलते नई सड़क से चौक जाने वालों को काफी घूम कर जाना पड़ता है।

इस बाजार में तकरीबन 500 से अधिक दुकानें हैं। दोनों तरफ के दुकानदार तीन-तीन फीट सड़क को घेर लेते हैं। जिसके कारण छह फीट ही सड़क बचती है। ऐसे में चार पहिया गाड़ियां यहां से नहीं गुजर पाती है। जबकि मोटरसाइकिल और पैदल जाने वालों को भी जाम से होकर गुजरना पड़ता है। जबकि इसी मार्ग से रात दस बजे के बाद चार पहिया भी आसानी से निकल जाती है।

आदिविश्वेश्वर वार्ड के पार्षद इंद्रेश सिंह की ओर से इस सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव सदन में आ चुका है। इसका अनुपालन अब कराया जा रहा है। इस मार्ग के चौड़ा होने से लहुराबीर से गिरजाघर होकर चौक जाने वालों को आसानी होगी। नई सड़क से दालमंडी होकर वे आसानी से चौक चले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button