इंदौर से मुंबई-दिल्ली के बीच शुरू हो वंदे भारत स्लीपर, सांसद ने इन शहरों के लिए भी मांगी रेगुलर ट्रेन

नई दिल्ली: संसद के चालू बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है। दूसरे चरण की कार्यवाही का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है। राज्यसभा और लोकसभा दोनों में रेल मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा जारी है। सोमवार को लोकसभा में भारतीय रेलवे की अनुदान मांगों पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री के समक्ष कई मांगे रखी। इस दौरान सांसद ने इंदौर से कई ट्रेनें शुरू करने की भी मांग की। सांसद लालवानी ने कहा, 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ का आयोजन होने जा रहा है। इसे देखते हुए इंदौर से उज्जैन के बीच वंदे भारत मेट्रो चलाई जाना चाहिए। सिंहस्थ के दौरान आसपास के कई शहरों से श्रद्धालु उज्जैन पहुचेंगे। ऐसे में महू-इंदौर-देवास-उज्जैन के बीच लोकल ट्रेन शुरू की जानी चाहिए। इससे सिंहस्थ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। सांसद लालवानी ने रेलमंत्री से इंदौर से मुंबई और इंदौर से दिल्ली बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का आग्रह किया। इसके अलावा इंदौर-पटना, इंदौर-उदयपुर, इंदौर-रीवा, इंदौर-देहरादून के बीच नियमित ट्रेन चलाने की मांग की।

सांसद लालवानी ने कहा, 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती है। आसपास के शहरों के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में अनुयायी डॉ.आम्बेडकर नगर (महू) पहुंचते है। इन यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए महू से स्पेशल ट्रेन शुरू की जाना चाहिए। सांसद लालवानी ने कहा कि, कोविड के पहले गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज था। लेकिन कोविड के बाद उसे खत्म कर दिया है। मेरी मांग है कि इस स्टॉपेज को फिर से शुरू की जाए।

सांसद लालवानी ने कहा, पिछले 10 वर्षों में रेलवे के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किए है। आजादी के बाद भी जहां रेल पटरियां नहीं था। वहां हमारी सरकार ने तेजी से रेल पटरियां बिछाने का काम किया है। आजादी के बाद 31 हजार 180 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बनाया गया है। आज नॉर्थ ईस्ट और जम्मू-कश्मीर को रेल नेटवर्क से जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है। आम यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिले इसे देखते हुए हमारी सरकार ने अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत देशभर के कई रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट का किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 के बजट का उल्लेख करते हुए लालवानी ने कहा कि रेलवे के लिए इसमें अब तक का सबसे अधिक आवंटन किया गया है।

Related Articles

Back to top button