उत्तराखंड : पिछले 10 दिनों के दौरान टीकाकरण मे हुई भारी गिरावट, पढ़े पूरी खबर
उत्तराखंड में पिछले 10 दिनों के दौरान टीकाकरण की गति में भारी कमी आई है। इससे दिसम्बर तक सभी को दो डोज का लक्ष्य पूरा होना मुश्किल हो गया है।सरकार ने 31 दिसंबर, 2021 तक दो खुराकों के साथ अपनी पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य तय किया था। एसडीसी फाउंडेशन के अनुसार, ऐसे में उत्तराखंड में कोरोना को मात देना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।
2021 को पूरा होने में बमुश्किल 70 दिन शेष हैं और 31 दिसंबर, 2021 तक 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अब 50 लाख से अधिक खुराकों को देने की आवश्यकता है। एसडीसी फाउंडेशन के हर 10 दिन मे जारी होने वाले 11वें उत्तराखंड वैक्सीन मीटर के अनुसार 13-22 अक्टूबर, 2021 से पिछले 10 दिनों के दौरान केवल 242612 खुराक दी गईं।
शेष जनसंख्या के आधार पर वर्ष के अंत तक 100 फीसदी टीकाकरण प्राप्त करने के लिए अब 72267 खुराक दैनिक आधार पर दिए जाने की आवश्यकता है। कहा कि सरकार को कोरोना टीकाकरण पर विशेष फोकस करने की जरूरत है। साथ ही, लोगों से अपील भी की है कि वे खुद ही टीकाकरण के लिए आगे आएं।