पुलिस और जेल के लिए इस साल उत्तराखंड सरकार ने 2561 करोड़ के बजट का किया प्रावधान

रकार ने इस बार पुलिस और जेल के लिए भी बजट बढ़ाया है। पिछले साल जहां 2423 करोड़ का प्रावधान किया गया था तो वहीं इस बार 2561 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।

पिछले साल की अपेक्षा इस साल पुलिस के लिए बजट का कम रोना होगा। पिछले साल यह बजट 2200 करोड़ के आसपास था। इसी तरह जेलों में निर्माण और अन्य कार्यों के लिए करीब 10 करोड़ रुपये अधिक मिलेंगे। इस साल जेलों के लिए 95 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है।

भवन निर्माण के बजट में भी 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल 37 करोड़ मिले थे जबकि इस साल इसे 42 करोड़ किया गया है। हर साल पुलिस आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार से बजट आता था।  साल दर साल इसमें कटौती की जा रही है। इस बार राज्य सरकार ने इस मद में दो करोड़ का प्रावधान किया है।

Related Articles

Back to top button