उत्तराखंड : पांच घंटे बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप , लोग बेहाल
उत्तराखंड के विकासनगर में सेलाकुई नगर क्षेत्र में बुधवार मध्यरात्रि करीब पांच घंटे बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। उमस भरी गरमी में बिजली की आपूर्ति न होने से लोग बेहाल रहे। सुबह पांच बजे जब बिजली की आपूर्ति शुरू हुई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
सेलाकुई नगर क्षेत्र में बुधवार रात को ठीक बारह बजे अचानक बिजली गुल हो गई। इसके बाद रातभर बिजली की आपूर्ति ठप रही। बिजली की आपूर्ति ठप रहने से लोग रातभर उमस भरी गरमी के मौसम में गरमी के मारे बेहाल रहे। करीब पांच घंटे आपूर्ति ठप रहने से लोगों के इन्वर्टर की चार्जिंग समाप्त हो गयी। जिससे घरों में बल्ब तक नहीं जल पाये।
लोग रातभर बिजली आपूर्ति ठप रहने से परेशान रहे। सेलाकुई नगर क्षेत्र के जमनपुर, प्रगति विहार, मेन बाजार, बायांखाला, निगम रोड, बंजारा गली, पीठ बाजार आदि सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रही।
रात बारह बजे बिजली गुल होने के बाद सुबह ठीक पांच बजे जब बिजली की आपूर्ति सुचारु हुई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली की किल्लत के चलते पानी की आपूर्ति भी इस दौरान बंद रही। सुबह पांच बजे बिजली की आपूर्ति सुचारु होने के बाद दो घंटे बाद करीब सात बजे से जलापूर्ति सुचारु हो पाई।
स्थानीय निवासी अनिल नौटियाल, शूरवीर सिंह चौहान, गंभीर सिंह बिष्ट, तूलाराम जोशी, सुमन बडोला, इकबाल, संयज राणा, सुधीर रावत आदि का कहना है कि एक तरफ आग उगलती गर्मी और दूसरी तरफ लगातार पांच घंटे से अधिक की अघोषित कटौती लोगों की दिक्कतों को बढ़ा रहा है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि आपूर्ति इसी तरह बाधित रहती है तो ऊर्जा निगम के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।