उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 20 मार्च के बाद हो सकती है शुरू, जाने पूरी खबर

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 20 मार्च के बाद शुरू हो सकती हैं। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग परीक्षा का कार्यक्रम जारी करेगा। राज्य में 10 मार्च को चुनाव नतीजों की घोषणा होनी है।

विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने बताया कि इस वर्ष चुनाव के कारण प्रेक्टिकल परीक्षाएं कुछ विलंब से होंगी। 10 मार्च को चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद इस प्रक्रिया को शुरू किया जा सकता है। जल्द ही चुनाव आयोग से इस संबंध में बैठक की उम्मीद है। आयोग के निर्देश के अनुसार बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम तय कर दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि, 22 मार्च से परीक्षाएं शुरू कराई जा सकती हैं।

Related Articles

Back to top button