एक्सप्रेसवे पर यदि आपकी गाड़ी भी हो जाए खराब तो क्रेडिट कार्ड के इस फीचर को करें इस्तेमाल

अगर आपकी गाड़ी एक्सप्रेसवे पर खराब हो गई है और आप घबरा रहे हैं, तो आपको आपकी सुरक्षा के लिए आपकी पर्स में रखा क्रेडिट कार्ड काम आ सकता है.

रोडसाइड असिस्टेंस फीचर में टोविंग , बैटरी जंपस्टार्ट, टायर चेंजेज, फ्यूल डिलीवरी आदि शामिल हैं. आपको नजदीकी शहर तक पहुंचाने के लिए बैकअप व्हीकल की सुविधा भी मिल सकती है. यह फीचर बहुत कॉस्ट-इफेक्टिव है.

टोविंग सेवा: अगर आपकी गाड़ी नहीं चल रही है, तो आप रोडसाइड असिस्टेंस की सहायता से एक टोविंग सेवा को कॉल कर सकते हैं. टोविंग सेवा आपकी गाड़ी को एक सुरक्षित स्थान तक ले जाएगी या मरम्मत करने के लिए कारखाने तक पहुंचा सकती है.

बैटरी जंपस्टार्ट: अगर आपकी गाड़ी की बैटरी डिस्चार्ज हो गई है, तो रोडसाइड असिस्टेंस आपको बैटरी चार्ज करने की सेवा प्रदान कर सकती है.

पंक्चर रिपेयर: अगर आपकी गाड़ी का टायर फ्लैट हो जाता है, तो रोडसाइड असिस्टेंस आपको पंक्चर रिपेयर सेवा प्रदान कर सकती है या आपकी सहायता कर सकती है टायर को बदलने में आपकी मदद कर सकती है.

Related Articles

Back to top button