लखनऊ: अखिलेश यादव के दफ्तर तक पहुंचा CM योगी का बुलडोज़र, नगर निगम की टीम ने हटाया अवैध निर्माण
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अतिक्रमण पर नगर निगम ने बुधवार को कार्रवाई की.नगर निगम की टीम ने सपा कार्यालय के बाहर अवैध निर्माण को हटा दिया है।
ये दुकानें बीतें तीन दशकों से भी अधिक समय से यहां पर लगती चली आ रही हैं। नगर निगम का कहना है कि इस संबंध में पहले नोटिस जारी कर दिया गया था और अब कार्रवाई की जा रही है।
जिनमें पार्टी के दिग्गज नेताओं की तस्वीरें व पार्टी झंडे बेचे जाते थे। मुख्य रूप से इन दुकानों पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पार्टी के संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्र व पार्टी के संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्र व पार्टी के आदर्श राम मनोहर लोहिया की तस्वीरें बिकती हुई देखी जा सकती थी।सपा दफ्तर के बाहर की दुकानों पर बुलडोजर चलाया.निगम ने अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को पहले ही कई नोटिस दिए थे.
नगर निगम की इस कार्रवाई के विरोध में एक महिला दुकानदार ने अपना सिर मुंडवा लिया.प्रदेश में उन जगहों पर जहां अवैध निर्माण हुआ है वहां बुलडोजर चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई को काफी तीव्र गति से अंजाम दिया जा रहा है।