U-19 Women’s World Cup:श्वेता सेहरावत ने दक्षिण अफ्रीका को हारने के लिए खेली 92 रनों की तूफानी पारी
साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 वुमेंस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है है।साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाए।
भारतीय टीम की ओपनर श्वेता सेहरावत ने 57 गेंद पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत के लिए मैच आसान बना दिया। 18 साल की श्वेता दिल्ली के महिपालपुर गांव की रहने वाली हैं। श्वेता के पिता ने उनका बखूबी साथ दिया .
क्रिकेट को करियर के तौर पर अपनाने में मदद की। पिता ने ही अपनी बेटी को क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया, जहां उसने क्रिकेट की बारीकियां सिखीं और क्रिकेटर के रूप में खुद को विकसित किया।
12 साल की उम्र से ही क्रिकेट सीख रहीं श्वेता ने अंडर-16 टीम में भी जगह बनाई और हरियाणा के खिलाफ पहली हाफ सेंचुरी जड़ी थी। पहले श्वेता को नंबर 7 पर बैटिंग मिलती थी बतौर ओपनर 92 रनों की तूफानी पारी खेली। दोनों की बैटिंग के दम पर ही भारत ने 16.3 ओवर में ही 170 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।