अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिरों को कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो तमंचे मय कारतूस, मोबाइल और कार बरामद की गई है। एक शातिर यूपी पुलिस की वर्दी में था। पुलिस ने दोनों शातिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया। अदालत ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेजने के आदेश दिए हैं।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोटद्वार पुलिस को उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कुछ शातिरों के कोटद्वार क्षेत्र में घूमने की सूचना मिली थी। शनिवार सुबह एएसपी चंद्रमोहन सिंह, सीओ निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और सीआईयू कोटद्वार की टीमें चेकिंग में जुट गईं।

कोतवाल रमेश सिंह तनवार ने बताया कि चेकिंग के दौरान बीईएल मार्ग पर एक संदिग्ध कार को रोका। जिसमें कार सवार एक ने अपना नाम सोनू उर्फ जोगिंदर सिंह, निवासी जसाला, थाना कांधला, दूसरे ने रविंद्र उर्फ मोनू, निवासी जसाला, थाना कांधला, जनपद शामली बताया। बताया कि वे हाल में वह ढंडेरा, रुड़की (हरिद्वार) में रह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button