33 गुजरातियों को लेकर अमृतसर से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरे दो विमान, पुलिस वाहनों से पहुंचे घर

अहमदाबाद:  अमेरिका से निर्वासित किए गए गुजरात के 33 लोगों को लेकर दो उड़ानें सोमवार को अमृतसर से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरीं। ये लोग अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के लिए निर्वासित किए गए हैं। अमेरिका का सैन्य विमान रविवार को 112 भारतीयों के एक समूह को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

छह फरवरी से अब तक गुजरात के 74 निवासियों को अमेरिका से निर्वासित किया जा चुका है। इनमें से 33 लोग आज अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे के थाने के निरीक्षक एस.जी. खांभला ने बताया कि जैसे ही ये 33 लोग अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे, इन्हें पुलिस के वाहनों में उनके गांवों और शहरों तक पहुंचाया गया।

खांभला के मुताबिक, तीन प्रवासी करीब 12 बजे पहुंचे, जिनमें दो मेहसाणा और एक गांधी नगर जिले के थे। वहीं, 30 अन्य लोग दूसरे विमान में दोपहर करीब दो बजे उतरे। हवाई अड्डे पर पुलिस वाहनों की व्यवस्था की गई थी, ताकि इन निर्वासित किए गए लोगों को उनके गृहनगर भेजा जा सके।

रविवार को आठ गुजराती घर पहुंचे
रविवार को भी आठ गुजराती लोगों का एक समूह अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरा था, जो अमेरिका से निर्वासित किए गए 116 भारतीयों में शामिल थे। इन सभी अवैध प्रवेश के कारण निर्वासित किया गया। इन्हें भी पुलिस वाहनों के जरिए उनके घरों तक भेजा गया था।

छह फरवरी को भी अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरे थे 33 लोग
इसी तरह छह फरवरी को 33 अन्य गुजराती अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरे थे, जिन्हें 104 भारतीय नागरिकों के समूह के साथ वापस भेजा गया था। इन लोगों को मेहसाणा, गांधीनगर, पाटन और अहमदाबाद जिलों में उनके गृहनगर भेजा गया था।

Related Articles

Back to top button