आँखों की पलके को घना बनाने के लिए आप भी ट्राई करें ये सरल ब्यूटी टिप्स
लम्बी, घनी और आकर्षक पलके आँखों की सुन्दरता को और भी अधिक बढ़ा देती है. लेकिन आजकल का प्रदूषित वातावरण पलकों के सौंदर्य को हानि पहुंचाता है और ऐसी बहुत कम लड़कियां ही देखने को मिलती है.
बढती उम्र के कारण भी पलकों का घनत्व कम होने लगता है और इसीलिए लडकियाँ आर्टिफीसियल पलको का सहारा लेती है. पर अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है.
ऑलिव तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन व फोलिक एसिड मौजूद होते हैं। विटामिन और फोलिक एसिड पलकों को महत्वपूर्ण पोषण प्रदान करता है और उनकी ग्रोथ में सहायक होता है।
इनमें मौजूद फोलिक एसिड पलकों को जड़ से मजबूत बनाने का कार्य करता है। रोज रात में सोने से पहले अपनी पलकों पर ऑलिव तेल लगाएं। सुबह उठने पर इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी पलकें लम्बी और घनी हो जाएँगी।
अपनी पलकों को लंबा और घना बनाने के लिए एलोवेरा का प्रयोग करें। एलोवेरा को ब्रश मदद से अपनी पलकों पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें। प्रतिदिन ऐसा करने से आपकी पलके लम्बी और घनी हो जाएँगी।