सड़क किनारे खड़े बच्चों पर पलटा गन्ने से भरा ट्रक, तीन के मरने की खबर

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। धौरहरा-सिसैया मार्ग पर ग्राम टेंगनहा के निकट गन्ने से भरा ट्रक सड़क के किनारे खोखे पर पलट गया। हादसा सोमवार को शाम करीब पांच बजे हुआ। बताया जा रहा है कि खोखे के पास ही छह-सात बच्चे खड़े थे, जो सभी ट्रक के नीचे दब गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बच्चों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए।

जानकारी के मुताबिक गोविंद शुगर मिल ऐरा के गन्ना सेंटर देवीपुर से गन्ना लोडकर ट्रक मिल की तरफ जा रहा था। धौरहरा-सिसैया मार्ग पर ग्राम टेंगनहा के पास यह ट्रक अचानक पलट गया। सड़क किनारे रखा खोखा ट्रक के नीचे आ गया। पास में खड़े बच्चे भी चपेट में आ गए। मौके पर बचाव कार्य किया जा रहा है। तीन बच्चों के मरने की खबर है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है।

Related Articles

Back to top button