पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या मे उत्तराखंड पहुंचे पर्यटक , लिया नौकायन का आनंद

दिल्ली-यूपी सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से वीकेंड पर पर्यटक भारी संख्या में उत्तराखंड पहुंचे। ऋषिकेश में रविवार को वीकेंड पर पर्यटकों से गंगाघाटी पैक रही। इस दौरान पर्यटकों ने राफ्टिंग के साथ नौकायन का भी आनंद लिया।

सैकड़ों रंग बिरंगी राफ्टें गंगा के तैरती नजर आई। वैश्विक महामारी कोरोना में लगातार कमी आने के बाद तीर्थनगरी ऋषिकेश में पर्यटन गतिवधियों ने रफ्तार पकड़ ली है।

तीर्थनगरी में राफ्टिंग के लिए रविवार को पर्यटकों का हुजूम उमड़ा। दिल्ली- एनसीआर सहित अन्य बाहरी प्रांतों से आए लोगों ने राफ्टिंग के साथ रोमांच के साथ गंगा में नौकायन का भी लुत्फ उठाया। इस दौरान सैकड़ों रंग बिरंगी राफ्टें नजर आई। गंगा तटों पर पर्यटको की चहल कदमी रही। गंगा राफ्टिंग रोटेशन समिति अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया की अक्टूबर के बाद नवंबर में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ।

इससे पर्यटन कारोबार में जान आई है। रविवार को करीब 600 लोगों को राफ्टिंग कराई गई है। वहीं तपोवन, शिवपुरी, मोहनचट्टी, रत्तापानी के क्षेत्र में कैंप पर्यटकों से फुल रहे। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

Related Articles

Back to top button