आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा कड़ा मुकाबला , जाने कौन जीतेगा मैच
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 38वां मैच आज 25 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई और पंजाब की हालत इस सीजन में सही नहीं रही है।
विजयी शुरुआत के बाद पंजाब को हार झेलनी पड़ी है जबकि चेन्नई की टीम लगातार चार मैच हारने के बाद जीत की पटरी पर लौटी है। पंजाब ने इस सीजन में 7 में 3 जीते हैं आर चार हारे हैं। इनमें से उसे पिछले दो मुकाबले में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस समय छह अंकों के साथ आठवें नंबर पर है।
पंजाब को पिछले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स के हाथों नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब किंग्स इस अहम मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो की जगह भानुका राजपक्षे को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। बेयरस्टो ने इस सीजन में चार मैचों में कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। दिल्ली के खिलाफ भी वह आठ गेंदों पर केवल नौ ही रन बना सके थे। टीम को लियाम लिविंगस्टन से एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जोकि इस सीजन में अब तक कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।