आज लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स , डेविड वॉर्नर कर सकते है ऐसा…

दिल्ली कैपिटल्स रविवार को होने वाले डबल हेडर के पहले मुकाबले में वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर इस मुकाबले में पहुंची हैं और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को बढ़ाने की कोशिश में इस मैच में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेंगी।

लखनऊ और दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में बदलाव शायद ही देखने को मिले। दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल आईपीएल के इस सीजन के अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

आईपीएल के 45वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को अपने चमत्कारिक स्पिनर कुलदीप यादव और विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर से काफी उम्मीदें रहेंगी। इस सीजन में वॉर्नर ने छह पारियों में 52.18 के औसत और 158.18 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं। वानखेड़े में उन्हें बल्लेबाजी करना और भी पसंद है और उन्होंने कभी भी यहां पर 25 से कम रन नहीं बनाए हैं।

तेज गेंदबाज आवेश खान के नाम इस सीजन में 11 पारियों में आठ विकेट हैं। वॉर्नर की तरह वानखेड़े में उनका भी रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और वह यहां पर किसी भी मैच में बिना विकेट लिए नहीं जाते हैं। छह मैचों में उनके नाम 7.56 के इकॉनमी से 10 विकेट है। कुलदीप यादव ने  इस साल सबसे अधिक चार बार प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीता है। उनके नाम आठ मैचों में 17 विकेट है। वानखेड़े में अंतिम बार जब वह खेले थे तो उनके आंकड़े 4/14 थे।

Related Articles

Back to top button