आज सीएम योगी करेंगे लखनऊ में सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय लुलु मॉल का उद्घाटन, इस वजह से ख़ास हैं ये हाइपर मार्केट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर भारत का सबसे बड़ा मॉल बनकर तैयार हैं. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लुलु मॉल का उद्घाटन करेंगे.लखनऊ में लुलु मॉल 2.2 मिलियन वर्ग फीट में बनाया गया है.

यहां सबसे खास लुलु हाइपर मार्केट है. इसके साथ कई ब्रांड के शोरूम भी खोले गए हैं. मॉल में 15 रेस्टोरेंट और कैफे हैं. 25 ब्रांड आउटलेट के साथ फूड कोर्ट भी है, जिसमें 1600 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.

इसके बाद सोमवार से आम पब्लिक के लिए यह मॉल खुल जाएगा.लुलु ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक उनके संयुक्त अरब अमीरात के अलावा भारत, सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, ओमान, मिस्र, मलेशिया और इंडोनेशिया में स्टोर मौजूद हैं. वहीं, भारत, अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व के देशों और फिलीपींस में डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां हैं.

दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बना लुलु मॉल सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शहीद पथ पर  है.एक ही छत के नीचे यहां ग्रोसरी से लेकर फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर का सामान भी मिलेगा. इस मॉल में प्रदेश का सबसे बड़ा हाइपर मार्केट और गेमिंग जोन मुख्य आकर्षण का केंद्र है.

Related Articles

Back to top button