दिसंबर से हर महीने दो बार फ्री में मिलेगा राशन, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

चुनावी माहौल सरकार ने अमेठी जिले के साढ़े लाख से अधिक कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है। अब इन्हें मार्च महीने तक फ्री में राशन मिल सकेगा। इतना ही नहीं उन्हें राशन के साथ अन्य कई चीजें भी फ्री में बांटी जाएंगी।

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना मार्च 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिए जाने से जिले के साढ़े तीन लाख से अधिक कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। दिसंबर से मार्च तक लगातार चार महीने हर माह 2 बार राशन का वितरण होगा।

प्रदेश सरकार ने नियमित राशन वितरण को भी फ्री कर दिया है। इस तरह अब 4 माह में 8 बार निशुल्क राशन का वितरण होगा। हर माह प्रत्येक कार्ड धारक को एक किलो नमक, एक किलो दाल व एक लीटर खाद्य तेल भी निशुल्क दिया जाएगा। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी संजय गंगवार ने बताया कि सरकार की मंशा अनुरूप वितरण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के लिए शुरू की गई राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसी महत्वपूर्ण योजना पर बनावटी गरीबों का भी कब्जा है। गरीबों को खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली यह महत्वाकांक्षी योजना जिले में बनावटी गरीबों के कारण पूरी तरह सफल साबित नहीं हो रही है। तमाम सत्यापनों के बावजूद अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे ‘गरीब हैं जो इस एक्ट के समावेशन नियमों के दायरे में नहीं आते हैं। पूर्ति विभाग भी ऐसे बनावटी गरीबों को खोज नहीं सका है।

Related Articles

Back to top button