अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन युवक गिरफ्तार, एक फरार, 18 बाइकें भी बरामद

रुड़की:  पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी 18 बाइकें भी बरामद की हैं। एक आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस ने चारों पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

मंगलवार को गंगनहर कोतवाली में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के जिलेभर की पुलिस को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मंगलवार सुबह गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि लाठरदेवा-पनियाला तिराहे के पास दो संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ खड़े हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़कर पूछताछ की लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता दोनों ने चोरी की बाइक होना स्वीकार किया। पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आई और गहनता से पूछताछ की। पूछताछ में सचिन ने बताया कि मोनू उसके बचन का दोस्त है।

Related Articles

Back to top button