तीन पतियों को सताया जान का खतरा, बोले- हमारी पत्नियों से बचाओ, वरना मार डालेंगी

मेरठ: भावनपुर थाना क्षेत्र निवासी पब्लिकेशन हाउस के मैनेजर ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर पत्नी से सुरक्षा की गुहार लगाई। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी नशा करती है। वह अपने पुरुष मित्रों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है। शिकायतर्ता अपने साथ 1200 पेज के पत्नी के व्हाट्सएप चैट की कॉपी भी लेकर पहुंचा। एसएसपी कार्यालय में शिकायतें सुन रहे अधिकारी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पब्लिकेशन हाउस के मैनेजर ने एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2012 में उसकी शादी हुई थी। आरोप है कि उसकी पत्नी अक्सर झगड़ा करती थी। इसके चलते वह अलग मकान में रहने लगा। पत्नी के अन्य पुरुषों से संबंध हैं। आरोप है कि वह होटलों और क्लबों में जाकर नशा करती है। पत्नी का मोबाइल चेक करने पर उसकी कई पुरुषों के साथ चैट मिली। उसके पास दो अवैध पिस्टल भी हैं। आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता पर वर्ष 2013 में दहेज उत्पीड़न और जानलेवा हमले का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि मुकदमे के समझौते के लिए दो लाख रुपये का चेक, तीन लाख रुपये नकद और 8 तौले सोना वसूला था। पत्नी उसके साथ मारपीट कर घर से चली गई थी। अब उसे फोन कराकर जान से मारने की धमकी दिला रही है।

युवक ने एक महीने पहले की शादी, अब पत्नी से सता रहा डर
रिठानी के युवक ने लगभग एक महीने पूर्व दूसरी शादी की है। युवक ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस पर पत्नी से जान का खतरा बताते हुए तहरीर दी। पति का आरोप है कि बच्चों को कमरे बंद कर पत्नी उनके साथ मारपीट करती है। एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।
परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी निवासी रामकुमार ने शनिवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पहली पत्नी की कुछ समय पूर्व मौत हो गई थी। दो छोटे बच्चे होने के कारण युवक ने लगभग एक महीने पूर्व एक युवती से दूसरी शादी कर ली थी। युवक का आरोप है कि शादी के बाद से महिला उसके बच्चों को परेशान कर रही है। विरोध करने पर युवक के साथ भी अभ्रद व्यवहार करती है। पीड़ित पति ने पत्नी से खुद के साथ ही बच्चों की जान का भी खतरा बताया है।

Related Articles

Back to top button