दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तान के तौर पर केएल राहुल का था ये पहला वनडे मुकाबला, 17 गेंदों पर बनाए इतने रन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए पहले वनडे में बाजी मेजबान टीम के हाथ लगी। साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को 31 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

कप्तान के तौर पर केएल राहुल का ये पहला वनडे मुकाबला था, लेकिन हार के साथ ही उनकी कप्तानी की शुरुआत हुई। राहुल खुद बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे और वह 17 गेंदों पर केवल 12 रन ही बना सके। उनके अलावा शिखर धवन और पूर्व कप्तान विराट कोहली तथा शार्दुल ठाकुर को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों ने काफी निराश किया।

हार के बाद कप्तान राहुल ने बताया कि टीम इंडिया से कहां चूक हो गई। उन्होंने माना कि पहले कुछ ओवर्स में विकेट निकालने के बावजूद टीम से चूक हो गई। राहुल ने कहा, ‘बदकिस्तमी से हम बीच में अच्छी पार्टनरशिप नहीं कर सके। हमारे पास सीखने के लिए काफी कुछ है। हमने काफी अच्छी शुरुआत हम बीच-बीच में विकेट नहीं निकाल सके। मैंने 20वें ओवर के बाद बल्लेबाजी नहीं की इसलिए ये नहीं बता सकता कि पिच में कैसे बदलाव आया, लेकिन विराट कोहली और शिखर धवन ने कहा कि ये बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट थी तब, जब आप यहां सेट हो जाते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘यह एक अच्छा मैच था। हमें देखना चाहिए था कि बीच के ओवरों में किस तरह से विकेट निकाल सकते हैं। हमारा मध्यक्रम नहीं चल सका। हम खेल के पहले 20-25 ओवर तक बराबरी पर थे। लेकिन इसके बाद खेल बदल गया। दक्षिण अफ्रीका ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजों पर दबाव डाला और हम उन विकेटों को बीच में नहीं ले सके। अगर स्कोर की बात करें तो 20 रन ज्यादा थे। हमें बीच में और साझेदारी की जरूरत थी।’

Related Articles

Back to top button