नीम के पत्तों का इस्तेमाल करनें से दूर होती है ये परेशानी

कील मुहांसे हो या फिर झड़ते बालों की समस्या, नीम के पत्ते हर मर्ज का इलाज बताए जाते हैं। नीम के पत्तों का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी किया जाता रहा है।

पहले के समय में जब ब्रश और मंजन नहीं होते थे तो लोग मुंह की देखभाल के लिए नीम के पत्तों, टहनियों का ही उपयोग करते थे। आयुर्वेद की मानें तो नीम का उपयोग करके मुंह के समस्त रोगों का उपचार किया जा सकता है।

इतना ही नहीं नीम कई गंभीर रोगों के उपचार में भी काफी मददगार है। बता दें, सुबह-सुबह नीम के 4 पत्ते चबाकर भी ओरल हाइजीन का ध्यान रखा जा सकता है। ऐसे में अगर आप मुंह की बदबू से परेशान हैं तो आप घर पर ही नीम की पत्तियों से नेचुरल माउथवॉश बनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आइे जानते हैं कैसे बनाया जाता है नीम की पत्तियों से माउथवॉश।

घर पर नेचुरल नीम के पत्तों से बना माउथवॉश बनाने के लिए सबसे पहले दो कप नीम के पत्तों को अच्छे से साफ करके रख लें। इसके बाद लगभग एक लीटर गर्म पानी में नीम के पत्तों को डालकर अच्छे से उबाल लें। पानी ठंडा होने के बाद इसमें एक चम्मच नमक मिलाकर अच्छे से छानकर एक बोतल में भर लें। आप इस लिक्विड को माउथवॉश की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button