भारत को WTC Final का टिकट दिलाने के पीछे हैं इस खिलाडी का हाथ
अगर हम कहें कि केन विलियमसन का जवाब नहीं तो गलत नहीं होगा. न्यूजीलैंड को श्रीलंका पर जीत के साथ सीरीज में 1-0 की लीड मिल गई. और अहमदाबाद में खेलने वाले हिंदुस्तान की टीम को केन ने दिला दिया WTC Final का टिकट.
3 सेंटीमीटर की उस दूरी को झट से नापकर मारे, जिसमें अगर चूकते तो क्राइस्टचर्च से अहमदाबाद तक सब गड़बड़ हो जाता. बहरहाल, केन ने क्राइस्टचर्च में शतक जड़ा. इससे पहले वेलिंग्टन में भी शतक जड़ा था.
विरोधी दोनों जगहों पर न्यूजीलैंड के अलग थे. लेकिन केन विलियमसन का कमाल कुछ ऐसा था कि दुनिया चौंक गई थी. न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर किया लंका-दहन क्राइस्टचर्च में शतक और 3 सेंटीमीटर से केन ने छीनी जीत सबसे पहले बात क्राइस्टचर्च में श्रीलंका के खिलाफ जमाए उनके शतक की. य़े शतक केन के बल्ले से दूसरी पारी में निकला.
ये चौथी पारी में केन विलियमसन का जमाया चौथा शतक है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से निकला 27वां शतक है. क्राइस्टचर्च टेस्ट की दूसरी पारी में केन विलियमसन ने 194 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.