अर्यन खान के केस में आया ये नया मोड़ , संजय राउत बोले ऐसा…
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में जेल में बंद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के केस में नया मोड़ सामने आया है। गवाह प्रभाकर सेल के दावे के बाद अब शिवसेना और एनसीपी ने दोबारा एनसीबी की कार्रवाई पर उंगली उठाई है।। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि आर्यन केस में गवाह के खाली पेज पर हस्ताक्षर कराना चौंकाने वाला है। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार में मंत्री औ एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि सत्य ही जीतेगा।
संजय राउत ने ट्वीट किया, “आर्यन खान मामले में एनसीबी द्वारा खाली कागज पर हस्ताक्षर कराना चौंकाने वाला है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि काफी पैसे की मांग की गई थी। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह मामला महाराष्ट्र की छवि को बदनाम करने के लिए बनाया गया है। अब यह सच साबिक हो रहा है। इसके अलावा संजय राउत ने इस ट्वीट को गृह मंत्री दिलीप वालसे को टैग करते हुए लिखा कि इस मामले में पुलिस को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी ट्वीट किया कि गवाह के इस खुलासे के बाद उन्होंने ट्वीट किया, सत्या ही जीतेगा। सत्यमेव जयते।
बता दें कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के दिन एक अज्ञात शख्स ने उसके साथ तस्वीरें वायरल की थी, जिसकी पहचान किरण गोसावी के रूप में की गई थी। पहचान होने के बाद शख्स फरार हो गया था। उसी किरण गोसावी के बॉडीगार्ड व इस केस में पंच प्रभाकर ने एक अहम खुलासा किया है।