Hyundai Creta को टक्कर देगी ये नई एसयूवी, जानिए आखिर ऐसा क्या है खास ?
होंडा कार्स इंडिया ने अपनी अपकमिंग मिड साइज एसयूवी का पहला ऑफिशियल स्केच जारी कर दिया है. लॉन्च होने पर यह कार देश में हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी.
कंपनी ने कहा कि इसे भारतीय बाजार में 2023 की गर्मियों के दौरान लॉन्च किया जाएगा. नई होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में बड़े स्तर पर सर्वे के बाद होंडा रिसर्च एंड डेवलपमेंट एशिया पैसिफिक कंपनी लिमिटेड में डिजाइन किया गया है.
होंडा की नई एसयूवी न केवल हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी, बल्कि किआ सेल्टोस , मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हायराइडर के साथ भी लॉगरहेड्स में होगी. SUV के बारे में कुछ डिजाइन बिट्स पहले से ही पता हैं.जापानी ब्रांड किआ सेल्टोस की किताब से सीख लेते हुए एक कनेक्टेड डीआरएल थीम पेश कर सकता है.
व्हील आर्च पर क्लैडिंग के साथ बड़े-बड़े पहिये होने की उम्मीद की जा सकती है, इसे रफ एंड टफ लुक दिया जा सके एसयूवी HR-V के ग्लोबल वर्जन की याद दिलाती है. हालांकि, कुछ अपडेट हैं जो इसे एचआर-वी से अलग करते हैं.