दीपिका पादुकोण के इस नए लूक ने मचाया कहर , देख फैस हुए पागल

दीपिका पादुकोण जल्द ही कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आएंगी। गुरुवार को वह मुंबई में एक इवेंट में पहुंचीं। इस मौके पर दीपिका ने ऑल ब्लैक लुक अपनाया। उन्होंने डिजाइनर सब्यसाची की ब्लैक कलर की साड़ी और बैकलेस ब्लाउज पहनी हुई थी।

इसके साथ उन्होंने सब्यसाची के ज्वैलरी कलेक्शन से स्टोन इयररिंग्स मैच की। उन्होंने साड़ी के साथ कमर पर बंगाल टाइगर बेल्ट पहना जो कि उनके आउटफिट को अलग ही लुक दे रहा था। दीपिका ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं जिसमें वह अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं।

अपनी फोटोज को पोस्ट करते हुए दीपिका ने सफेद रंग का हार्ट का इमोटिकॉन बनाया है। सबसे खास बात रही फोटोज पर आए कमेंट्स। अभिनेता रणवीर सिंह ने लिखा- ‘डेथ ही हो गई’ (DATH hi hog’yiiiii)।

फुटबॉलर डेविड बेकहम की पत्नी और डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम ने कमेंट सेक्शन में लिखा- O. विक्टोरिया बेकहम के कमेंट करते ही फैन्स ने लिखना शुरू कर दिया। एक ने कहा- ‘O का क्या मतलब हुआ?’ एक ने पूछा- ‘दीपिका, विक्टोरिया बेकहम आपकी दोस्त हैं?’

Related Articles

Back to top button