अनन्या पांडे के इस नए लूक ने ढाया कहर , बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कनें
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इंडस्ट्री की फेमस स्टारकिड में से एक हैं. अनन्या बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं लेकिन उन्होंने अपने शानदार अभिनय की बदौलत इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. अनन्या इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म ‘लिगर’ (Liger) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच अनन्या (Ananya Panday) के एक वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, इस वीडियो को खुद अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह वीडियो अनन्या के एक लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान का है. वीडियो में अनन्या अलग-अलग ड्रेस में बेहद कातिलाना पोज़ देती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसे फर्स्ट लुक बताया है, इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- princess diaries…
अनन्या पांडे (Ananya Panday) का यह वीडियो उनके फर्स्टलुक मैगजीन के लिए कराए गए फोटोशूट के दौरान का है. इस वीडियो में एक्ट्रेस मनीष मल्होत्रा का स्टाइल और ड्रेस कैरी करती दिख रही हैं. अनन्या (Ananya Panday) का यह लेटेस्ट वीडियो उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि इस वीडियो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.